Search This Blog

Saturday, January 8, 2011

जनता






राजा राम हो या रावण हो,
क्या फर्क पड़ता है?
जनता तो सीता है,
राजा रावण हो तो अपहरण की जायेगी,
और राम हो तो अग्नि-परीक्षा के लिए तैयार की जायेगी.

राजा कौरव हो या पांडव हो,
क्या फर्क पड़ता है?
जनता तो द्रौपदी है ,
रजा कौरव हो तो चीर हरण के लिए तैयार की जायेगी,
और पांडव हो तो जुए में हार दी जायेगी.

राजा हिंदू हो या मुसलमान हो,
क्या फर्क पड़ता है?
जनता तो लाश है,
राजा हिंदू हो तो जला दी जायेगी,
  और मुसलमान हो तो दफना दी जायेगी.


(written by anonymous writer)

No comments:

Post a Comment